Welcome To

JSG Unique

About Us

जैन सोशल ग्रुप "यूनिक" जैन परिवारों का एक सशक्त और संगठित समूह है, जो अहिंसा, सत्य, करुणा और सेवा जैसे शाश्वत जैन मूल्यों पर आधारित है। इस ग्रुप की स्थापना इस उद्देश्य से हुई थी कि सदस्य आपस में मित्रता, सांस्कृतिक एकता और सामूहिक विकास के सूत्र में बंधें। "एक साथ चलें, एक साथ बोलें और एक मन से कार्य करें" इस मूलमंत्र के मार्गदर्शन में JSG यूनिक सौहार्द, सहभागिता और आपसी सम्मान को महत्व देता है। इसी भावना के साथ यह ग्रुप धार्मिक आयोजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, युवाओं के लिए प्रेरणादायक गतिविधियों, शैक्षणिक सत्रों और सेवा प्रकल्पों का आयोजन करता है। हर आयोजन एक ऐसा अवसर होता है, जहाँ आपसी संबंध और अधिक मजबूत होते हैं, सहयोग की भावना प्रबल होती है और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है। JSG यूनिक केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक क्रियाशील प्रयास है, जो एकता की भावना को शब्दों में ही नहीं, कार्यों में भी साकार करता है। सेवा और एकता की नींव पर खड़ा यह समूह एक आदर्श सामूहिक जीवनशैली का प्रतीक बनता जा रहा है, जहाँ परिवार सिर्फ साथ नहीं आते, बल्कि साथ-साथ आगे भी बढ़ते हैं।

Our Signature Project
संस्कारम एवं साधर्म-स्नेहम्

जैन सोशल ग्रुप "यूनिक" समाज सेवा और जैन संस्कारों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। इसके दो प्रमुख प्रोजेक्ट्स—संस्कारम् और साधर्म-स्नेहम्—समाज के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। संस्कारम् के माध्यम से बच्चों और युवाओं को जैन धर्म की शिक्षाएं रोचक और रचनात्मक तरीकों से सिखाई जाती हैं। कहानी, संवाद व गतिविधियों द्वारा उन्हें जैन मूल्यों से जोड़ा जाता है। साधर्म-स्नेहम् जरूरतमंद जैन परिवारों को खाद्य सामग्री, वस्त्र, दवाइयाँ व आर्थिक सहयोग देकर सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करता है। ये दोनों प्रकल्प "एक साथ चलें, एक साथ बोलें और एक मन से कार्य करें" की भावना को साकार करते हैं, जो एकता, परंपरा और सेवा का सुंदर समन्वय है।

Office Bearers

...
Vishal Mogra

Vice President

...
Amit Shah

Treasurer

...
Rajeev Mehta

President

...
Astha Tater

Secretary

...
Bhagyashree Ganna

Joint Secretary