Welcome To
जेएसजी भामाशाह की स्थापना रोशनलाल डांगी ने 20-02-2010 को की तथा 24-10-2010 को फेडरेशन से चार्टर प्राप्त हुआ l ग्रुप का मुख्य उद्देश्य दम्पति सदस्यों के बीच भाईचारा, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रयास करना और एकता के साथ जैन धर्म के मूल सिद्धांतों का प्रचार करना है। जेएसजी का मुख्य आदर्श वाक्य "एक साथ चलो, एक साथ बात करो, एक सोच से काम करो" सभी दम्पति सदस्यों के बीच मित्रता और भाईचारे की भावना फैलाकर, भगवान महावीर की शिक्षा प्रदान करके सामाजिक और सांस्कृतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा है। फेडरेशन व रीजन के उद्देश्योँ " बंधुत्व से प्रेम, बंधुत्व से सेवा व बंधुत्व से व्यापार " को पूर्ण करने ग्रुप द्वारा सामाजिक, धार्मिक व सेवा गतिविधियों पर विशेष कार्य किये गये l जिससे इंटरनेशनल फेडरेशन स्तर पर भामाशाह ग्रुप ने ना केवल अपनी पहचान बनाई वरन सत्र 2023-25 में दो बार रजत पदक व दो बार काँस्य पदक प्राप्त किये l इसके अतिरिक्त मेवाड़ रीजन से बेस्ट ग्रुप, बेस्ट प्रेसिडेंट व बेस्ट सेक्रेटरी के साथ अध्यक्ष देशबन्धु जैन को बेस्ट लीडरशीप का अवार्ड व बेस्ट कोषाध्यक्ष का रजत अवार्ड प्राप्त हुआ l नवीन सत्र 2025-27 में भी रीजन का उद्देश्य " Grow more to Serve more " के अनुरूप सभी दम्पति सदस्यों के सहयोग से ग्रुप को नये आयाम पर ले जायेंगे l
President
Secretary
Vice President
Joint Secretary
Treasurer