Welcome To

JSG Star

About Us

जैन सोशल ग्रुप स्टार की स्थापना संस्थापक अध्यक्ष श्री हिमांशु मेहता द्वारा सन 2017 में की गई थी जिसके बाद आज दिनांक तक ग्रुप अपने संस्थापक अध्यक्ष और विभिन्न पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से, नवीन ऊंचाइयों की ओर अनवरत अग्रसर है। संस्थापक अध्यक्ष के साथ सभी सन्स्थापक सदस्य श्री रमन जी जैन, श्री दीपक जैन, श्री नितेश जी जैन, श्री सुरेश जी जैन, श्री राजीव भण्डारी एवं अन्य, ग्रुप की सेवा में तत्पर रहे। अपनी स्थापना से ले कर आज तक नारी सशक्तिकरण, पौधा रोपण एवं निम्न विद्यालई शिक्शा को बढ़ावा आदि पर कार्य किया। इस वर्ष ग्रुप का ध्येय देव दर्शन रखा गया है जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में ग्रुप के सदस्यों के साथ देव दर्शन हेतु यात्राएं आयोजित कर ग्रुप के सदस्यों को धर्म की ओर प्रेरित करना है।

Our Signature Project
Dev Darshan Yatra

इस कार्यकाल में ग्रुप का ध्येय देव दर्शन रखा गया है जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में ग्रुप सदस्यों के साथ देव दर्शन यात्राएं आयोजित कर ग्रुप के सदस्यों को धर्म की ओर प्रेरित करना है। ध्येय की निरंतरता में पिछले माह दिनांक 29 जून 2025 रविवार को ग्रुप द्वारा एक दिवसीय तीर्थ यात्रा संपादित की गई, जिसमे करीब 28 सदस्यों ने लाभ लिया। संस्थापक अध्यक्ष श्री हिमांशु मेहता एवं ग्रुप के वर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेश जी जैन के सानिध्य में यात्रा के दौरान अल्पाहार की व्यवस्था सेमटाल, गोगुंदा स्थित जैन भोजन शाला में की गई, नवकार मंत्र के जाप के साथ प्रातः 10:00 बजे सभी सदस्य रणकपुर जैन तीर्थ पहुंचे जहां सभी ने प्रभु दर्शन, सेवा-अर्चना की तत्पश्चात सभी सदस्य दोपहर 1:00 बजे मुछाला महावीर जी पहुंचे वहां प्रभु दर्शन कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया एवं लौटते हुए श्री हिमाचल सुरी जी जैन मंदिर एवं भगवान आदिनाथ मंदिर दर्शन किये तत्पश्चात श्री चारभुजा नाथ जी के दर्शन किए

Office Bearers

...
Suresh Jain

President

...
Vishal Kumar Jain

Secretary

...
Sanjay Mehta

Joint Secretary

...
Deepak Jain

Treasurer