News & Events

निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Date: 27-04-2025

Group: JSG Navkar

जेएसजी नवकार ग्रुप & पैसेफिक हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 27 अप्रैल को महाप्रज्ञ विहार में आयोजित :- जैन सोशल ग्रुप "नवकार" & तेरापंथ सभा उदयपुर के तत्वाधान महाप्रज्ञ विहार में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जे एस जी नवकार ग्रुप के सेक्रेटरी हेमन्त जैन ने बताया कि शोभागपुरा स्तिथ महाप्रज्ञ विहार मे सुबह 10 से 1 बजे तक हुआ जिसमे पैसिफिक हॉस्पिटल बेदला के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सम्बंधित परामर्श निशुल्क दिया गया। शिविर संयोजक हितेश सिंघवी एवं सह संयोजक राहुल जैन ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि समारोह गौरव प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी हेमन्त जी गोखरु एवं विशिष्ट अतिथि कमल नाहटा अध्यक्ष तेरापंथ सभा, आशुतोष सिसोदिया सचिव मेवाड़ रीजन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण मांडोत चेयरमैन मेवाड़ रीजन ने की। शिविर में जे एस जी आई एफ के मोहन बोहरा, कोषाध्यक्ष श्यामलाल सिसोदिया, जोन कोऑर्डिनेटर देश बंधु जैन आदि उपस्थित थे। शिविर सूत्रधार डॉ.निलेश पतिरा, ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत सोनी, ग्रुप अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, ऑर्थोपेडिक, बाल रोग, स्त्री रोग, जनरल मेडिसिन, गैस्ट्रो, थायराइड आदि के संबंध में पी एम सी एच उदयपुर के डॉ हरीश सनाढय, डॉ नीलेश पतिरा, डॉ शिव कौशिक, डॉ हनुमंत सिंह राठौड़, डॉ.धवल शर्मा, डॉ.अनुरोध शांडिल्य, डॉ रमा चुण्डावत आदि विशेष विशेषज्ञ द्वारा लगभग 205 मरीजों को निःशुल्क परमर्श दिया गया।