News & Events

JSG Ananta उमंग

Date: 27-04-2025

Group: JSG Ananta

सत्र २०२५ -२७ का यह उमंग भरा प्रथम कार्यक्रम दिनांक २७ अप्रेल २५ रस्म रिसोर्ट में आयोजित हुवा जो कई मनोरंजक खेलो से सजा हुवा था .स्वीमिंग पुल आनंद के साथ ही स्वीमिंग पुल में कई गेम्स खेलाये गये .साउंड सिस्टम के मस्ताने गाने तथा उसपर कपल गेम्स एक अलग ही अहसास दे रहा था . विषिस्ट प्रकार का होजी गेम तथा कार्ड गेम सभी सदस्यों को जोड़ रहा था . कार्यक्रम के दोरान ही श्री राज कुमार जी बाबेल के इस्तीफे से हुवा खाली अध्यक्ष पद का कार्यभार श्री विनोद जी चपलोत को दिया गया तथा उनका उपाध्यक्ष पद का भार श्री महेश जी नाहर को दिया गया . इसी कार्यक्रम में jsg अनंता में दो दम्पती सदस्य श्री राजेन्द्र जी व श्री वीरेंदर जी के रूप में जोड़ा गया .