News & Events
Group: JSG Platinum
प्लेटिनम प्रीमियर लीग संपन्न जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र हरकावत ने बताया कि प्लेटिनम प्रीमियर लीग (पी.पी.एल. - 2025) का भव्य आयोजन उदयपुर स्पोर्ट्स एरिना एकेडमी पर किया गया। इस वर्ष टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बनाते हुए पुरुष, महिला एवं युवा वर्ग की तीन श्रेणियों में कुल 11 टीमों का गठन किया गया, जिन्हें नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से बनाया गया। ग्रुप अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे टीम द किचन स्टोर और टीम डी कम्पनी के बीच मुकाबले से हुआ, जिसमें टीम डी कम्पनी ने जीत दर्ज की, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कल्पेश जैन रहे। दूसरा पुरुष मैच टीम जैनिकॉम और टीम गिरनार के बीच खेला गया, जिसमें टीम जैनिकॉम विजेता रही, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आशीष कीकावत रहे । पुरुष वर्ग के फाइनल में टीम जैनिकॉम और टीम डी कम्पनी आमने-सामने हुईं, जिसमें टीम डी कम्पनी ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रितेश जैन रहे, जबकि श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कल्पेश जैन, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आशीष किकावत और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हेमंत सिसोदिया रहे। महिला वर्ग में पहला मुकाबला टीम टीमरवा और टीम एल.जी.एम. के बीच हुआ, जिसमें टीम टीमरवा विजेता रही, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भक्ति लोढ़ा रहीं। दूसरा महिला मैच टीम फेमी फोर्स और टीम पारस के बीच खेला गया, जिसमें टीम पारस विजेता रही, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खुशबू सुराणा रहीं। महिला वर्ग के फाइनल में टीम टीमरवा और टीम पारस के बीच शानदार मुकाबला हुआ, जिसमें टीम टीमरवा ने जीत दर्ज की, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वर्षा मेहता रहीं । जबकि श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भक्ति लोढ़ा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज खुशबू सुराणा और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पूजा नागौरी रहीं। युवा वर्ग में पहला मुकाबला टीम पावर हीटर और टीम फ्यूचर लीजेंड्स के बीच खेला गया, जिसमें टीम पावर हीटर विजेता रही तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सक्षम सिंघवी रहे। फाइनल में टीम इंडियन चैलेंजर और टीम पावर हीटर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें टीम इंडियन चैलेंजर ने जीत दर्ज की, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अतिशय जैन रहे, श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सार्थक जैन, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज फेनिल जैन तथा श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यश जैन रहे। अन्य वर्ग के गेम्स जो वर्ष 1 से 7 एवं 8 से 11 वर्ष के बच्चों के बीच हुआ जिसमें प्रथम,द्वितीय ओर तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 11 टीमों के प्रायोजक में पुरुष वर्ग से श्री दिलीप नागदा "टीम द किचन स्टोर", श्री दिलीप मेहता "टीम जैनिकॉम", श्री दिलीप मेहता "टीम डी कम्पनी", और श्री राहुल पंचोली "टीम गिरनार" द्वारा प्रायोजित किया गया। महिला वर्ग से श्रीमती पल जैन "टीम एल.जी.एम", श्रीमती कोमल जैन "टीम पारस कम्प्यूटर", श्रीमती ज्योति टीमरवा "टीम टीमरवा" और श्रीमती निशा मेहता "टीम फेमी फोर्स" द्वारा प्रायोजित किया गया। साथ ही युवा वर्ग से अतिशय मेहता "टीम इंडियन चैलेंजर", प्रणीत कीकावत "फ्यूचर लीजेंड्स" और नैतिक जैन "पावर हीटर्स" द्वारा प्रायोजित किया गया । सभी प्रायोजकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । प्रत्येक मैच के कॉमेंटेटर हेतु पुरुष वर्ग में तनुजय जैन, राहुल अखावत, पुनीत जैन, कमलेश जैन, आशीष रत्नावत, आशीष मेहता तथा महिला वर्ग में खुशबू सुराणा, पूजा नागौरी और सोनल कोठारी द्वारा की गईं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में उत्साह और मनोरंजन का माहौल बनाए रखा। अंपायर व क्रिक हीरो स्कोरर पैनल में शुभम, सक्षम और ललित सहित ग्रुप सदस्य कल्पेश जैन, हेमंत सिसोदिया, मनोज डुंगरिया, सुमित खाब्या, सौरभ सोनी, रितेश जैन, आशीष किकावत, प्रशम जैन और कपिल जैन ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। कार्यक्रम का संयोजन प्रीतेश जैन, हेमंत सिसोदिया, सुमित खाब्या, गीतेश जैन और तनुजय जैन के कुशल निर्देशन में किया गया व सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र हरकावत, अध्यक्ष पंकज जैन, निवर्तमान अध्यक्ष विपिन जैन, आगामी अध्यक्ष तनुजय जैन, उपाध्यक्ष सुमित खाब्या, सह सचिव राहुल अखावत, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र जैन, पीआरओ एडमिन गीतेश जैन तथा पीआरओ ग्रीटिंग पंकज सुराणा पूर्व अध्यक्ष प्रीतेश जैन, मुकेश चपलोत, आशीष रत्नावत, कार्यकारिणी सदस्यगण सहित ग्रुप के लगभग 180 सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सह सचिव राहुल अखावत ने सभी उपस्थित सदस्यों, खिलाड़ियों, प्रायोजकों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।