News & Events

जेएसजी प्लेटिनम की प्रेरणा यात्रा 2.0 एवं वार्षिक कैलेंडर विमोचन

Date: 21-12-2025

Group: JSG Platinum

जेएसजी प्लेटिनम की प्रेरणा यात्रा 2.0 एवं वार्षिक कैलेंडर विमोचन जैन सोशल ग्रुप प्लेटिनम के संस्थापक अध्यक्ष श्री जितेंद्र हरकावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप द्वारा प्रेरणा यात्रा 2.0 के अंतर्गत रविवार, 21 दिसंबर को उदयपुर से केसरिया जी तीर्थ तक भव्य कार रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 41 कारों का काफिला दोपहर 1:00 बजे उदयपुर से केसरिया जी तीर्थ के लिए रवाना हुआ। कार रैली को मेवाड़ रीजन के प्रेसिडेंट श्री अरुण मांडोत, इलेक्ट प्रेसिडेंट श्री पारस ढेलावत, जोन कोऑर्डिनेटर श्री सुनील गांग एवं पीआरओ ग्रीटिंग्स श्री शुभम गांधी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ग्रुप अध्यक्ष श्री पंकज जैन ने बताया कि केसरिया जी पहुंचने पर सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम गुरुकुल मंदिर के दर्शन किए। तत्पश्चात गाजे-बाजे एवं नृत्य के साथ पूजन सामग्री लेकर गुरुकुल मंदिर से केसरिया जी मुख्य मंदिर तक भव्य यात्रा निकाली गई। मुख्य मंदिर से देवस्थान विभाग के बैंड के साथ पालकी यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए पगल्याजी स्थित आमखास पहुंची, जहां पूजा एवं अभिषेक संपन्न हुआ। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने सामूहिक आरती का लाभ लिया, और प्रभावना का वितरण किया गया। इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप प्लेटिनम के वार्षिक कैलेंडर 2026 का भगवान केसरिया जी को अर्पण कर मंदिर प्रांगण में विधिवत विमोचन किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक सदस्य एवं बच्चों की उपस्थिति रही। ग्रुप सचिव श्री लोकेश जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष श्री जितेंद्र हरकावत, अध्यक्ष श्री पंकज जैन, इलेक्ट प्रेसिडेंट श्री तनुजय किकावत, उपाध्यक्ष श्री सुमित खाब्या, सहसचिव श्री राहुल जैन, कोषाध्यक्ष श्री हेमेंद्र जैन, पीआरओ एडमिन श्री गीतेश जैन, पीआरओ ग्रीटिंग्स श्री पंकज सुराणा, पूर्व अध्यक्ष श्री विपिन जैन, श्री प्रीतेश जैन, श्री आशीष रत्नावत सहित अनेक ग्रुप सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप सदस्यों द्वारा केसरिया जी मुख्य मंदिर, कांच का मंदिर, गुरुकुल मंदिर एवं गज मंदिर के दर्शन का लाभ लिया गया। कार्यक्रम के समापन पर किकाभाई धर्मशाला में भोजन प्रसादी के पश्चात सभी आगंतुक सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार ग्रुप सचिव श्री लोकेश जैन द्वारा व्यक्त किया गया।