News & Events

जैन सोशल ग्रुप 'नवकार' की शानदार डीजे पार्टी नवकार डिस्को डिलाइट 2025

Date: 21-12-2025

Group: JSG Navkar

*जैन सोशल ग्रुप 'नवकार' की शानदार डीजे पार्टी नवकार डिस्को डिलाइट 2025 का भव्य आयोजन*​ ​उदयपुर। खुशियों के रंग और संगीत की लहरों के बीच 'जैन सोशल ग्रुप नवकार' द्वारा वर्ष 2025 की विदाई के उपलक्ष्य में एक भव्य डीजे पार्टी *नवकार डिस्को डिलाइट 2025* का आयोजन किया गया। रमी रॉयल रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों ने उत्साह और उमंग के साथ शिरकत की। ​2025 की विदाई का भव्य उत्सव संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत जैन के मार्गदर्शन और अध्यक्ष मनीष जैन के नेतृत्व में आयोजित इस शाम में आधुनिक संगीत और डांस का संगम देखने को मिला। सचिव हेमंत जैन ने बताया कि ग्रुप का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारे को बढ़ाना और साल भर की व्यस्तता के बाद सभी सदस्यों को एक साथ मनोरंजन का अवसर प्रदान करना है। ​कार्यक्रम के संयोजक सौरभ चपलोत, मयंक जैन और विशाल सराफ ने बताया कि डीजे पार्टी के दौरान सभी सदस्यों ने फिल्मी और इंडी-पॉप गानों पर जमकर नृत्य किया। रमी रॉयल रिसोर्ट का परिसर रंग-बिरंगी रोशनी और सदस्यों के उत्साह से सराबोर रहा। इस दौरान विभिन्न मनोरंजन गतिविधियों ने शाम की रौनक और बढ़ा दी। इस अवसर पर मेवाड़ रीजन सेक्रेटरी आशुतोष सिसोदिया ग्रुप कोषाध्यक्ष अशोक चोरडिया, उपाध्यक्ष राजेश बम्ब, संयुक्त सचिव मयंक जैन सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। ​कार्यक्रम में कैलाश चित्तोड़ा, विशाल नैनावती, निर्मल जैन, राकेश जैन, रोहन चतुर, प्रमोद वडाला, प्रदीप अग्रवाल, राहुल जैन,महावीर खाब्या, विकास पोरवाल, हरीश वागरेचा,मयंक चित्तोड़ा, हितेश सिंघवी, संजय सिंघवी, पुनीत जैन, मयंक चण्डालिया, लविश बडाला, राजेन्द्र तलेसरा, दीपक जैन, मनन जैन, नमन जैन , दर्श चतुर आदि ने अपनी उपस्थिति से उत्साह बढ़ाया। महिला शक्ति के रूप में वंदना जैन, टीना जैन, सुनीता जैन, प्रीति सिसोदिया, सरिता जैन,अंकिता जैन, स्वीटी नैनावटी,कल्पना वागरेचा, निधि पोरवाल, दीपीका जैन, निशा अग्रवाल, नीति चपलोत, निशा सराफ, भावना जैन, सोनिया जैन, पिंकी चित्तोड़ा, किंजल जैन, निशा अग्रवाल, लकी चतुर,हर्षा सिंघवी, डिंपल सिंघवी, भावना जैन, मेघा खाब्या, नेहा जैन, चेतना चित्तोड़ा, संध्या वडाला, रीना तलेसरा, दिविशा जैन, सहित कई सदस्यों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। ​अंत में सभी ने एक-दूसरे को आने वाले नए वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और सह-भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।