News & Events

सन्देशा विमोचन

Date: 29-06-2025

Group: JSG Ananta

JSG Ananta के सत्र 2023-25 के कार्यो की विवरण पुस्तिका का विमोचन 29.6.25 को चार्टर दिवस पर उपस्थित मेहमानों द्वारा किया गया. अध्यक्ष डॉ शिल्पा नाहर के अनुसार इस अनंता सन्देशा में उनके कार्यकाल 2023-25 के कार्यो, उपलब्धियों,नवाचारों,रीजन के तथा फेडरेशन के कार्यक्रमों में भागीदारी का पूरा चित्रमय वितरण दिया गया है. इस अवसर पर JSGIF उपाध्यक्ष श्री अभय नाहर ने कहा कि सन्देशा जैसा कार्य तो फेडरेशन स्तर पर भी नहीं होता जो JSG Ananta ने किया है.