News & Events

अनंता मुस्कान प्रतियोगिता

Date: 21-05-2025

Group: JSG Ananta

ऑनलाइन अनंता मुस्कान प्रतियोगिता JSG Ananta परिवार के सभी सदस्यों के चेहरे सदैव मुस्कान से खिले रहे इसी उद्धेश्य से दिनांक..02 मई से 21 मई 2025 .के मध्य अनंता मुस्कान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सदस्यों को तीन फोटो का कोलाज बना कर भेजना था. ये तीन फोटो थे एक पत्नी-पति का संयुक्त फोटो,एक पुरुष सदस्य का फोटो तथा एक महिला सदस्य का फोटो. इस हेतु 47 सदस्यों ने प्रतियोगिता में भाग लिया . इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सदस्यों में से तीन दंपति सदस्यों को प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय विजेता एवं पांच दंपती सदस्यों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया. विजेताओं का चयन तीन जजों द्वारा किया गया. पुरूस्कार JSG अनंता के चार्टर दिवस पर दिये गये. इसी अवसर पर सदस्य श्री लोकेश जी Talesara ने सभी सदस्यों की मुस्कान बुक का सृजन किया. इस सुन्दर पुस्तिका का विमोचन Ananta चार्टर दिवस पर उपस्थित मेहमानों द्वारा किया गया.